भीड़ प्रबंधन एवं यात्री सुविधा की तैयारियों का किया समीक्षा
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार ने 12 नवंबर को पूर्व मध्य रेल के अपने अपने दो दिवसीय दौरे पर सारण जिला के हद में स्थित सोनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके साथ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद भी थे।
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने निरीक्षण के क्रम में छठ व्रत के बाद भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधा एवं सुरक्षा सहित सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा की तथा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर आवश्यक यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड अध्यक्ष द्वारा दीघा ब्रिज हाल्ट- समस्तीपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
इसी निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सोनपुर स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्री सुविधा, स्वच्छता आदि का जायजा लिया। उन्होंने सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म, एफ़ओबी, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का भी निरीक्षण किया।
बताया गया कि रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किये जा रहे सोनपुर स्टेशन के विकास कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के दर्जनों उच्चााधिकारी गण उपस्थित थे।
35 total views, 1 views today