निर्दलीय प्रत्याशी मो. इसराफिल ने किया कसमार का दौरा, मांगा रहिवासियों से समर्थन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गोमिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद इसराफिल उर्फ बबनी ने 5 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र के कसमार प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण हलकों का दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में समर्थन मांगा।

जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी बबनी ने कसमार, मंजूरा, बगियारी, जामकुंदर, टांगटोना, बगदा, खैराचातर, ललमटिया, मधुकरपुर, बराई कला आदि क्षेत्रों का चुनावी भ्रमण करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया।

इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद इसराफिल ने कहा कि अगर यहां की जनता मुझे मौका दिया तो विकास कैसे होता है वह मैं करके दिखाऊंगा। काम करने की सोंच और क्षमता हमारे पास अधिक है।

उन्होंने कहा कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र में मेरे पिता मरहूम इजराइल अंसारी विधायक रह चुके हैं। उस समय बोकारो विधानसभा क्षेत्र का विकास तीव्र गति से हुआ था। आज गोमिया विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास के लिए मैं चुनावी मैदान में खड़ा हूं। आपका सहयोग मिला तो विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर देखने लायक होगा।

हर बेरोजगारों को रोजगार इसी विधानसभा क्षेत्र में मिलेगा और पलायन पर अंकुश लगेगा। समुचित सिंचाई की व्यवस्था, शिक्षा की स्थिति में सुधार, स्वास्थ्य का लचर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। निर्दलीय प्रत्याशी के चुनावी दौरा के क्रम मतदाताओं का कुछ रुझान उनके प्रति देखा गया, क्योंकि इनके पिता स्वर्गीय इजराइल अंसारी समाजसेवी के रूप में इस क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर चुके हैं। मौके पर चुनावी जनसंपर्क में मोहम्मद इसराफिल को रहिवासियो ने बढ़ चढ़कर स्वागत किया।

 29 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *