एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कार्तिक मास की अमावस्या को आयोजित माँ काली की बोकारो जिला के हद में जगह जगह प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की गयी। इसी क्रम में 2 नवंबर को जिला के हद में बेरमो तथा गोमिया प्रखंड के सीमांकन पर कथारा चार नंबर स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में काली पूजा समापन को लेकर खिचड़ी भोग वितरण का आयोजन किया गया। आयोजन में आसपास के क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कथारा चार नंबर दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित मां काली की पूजा आस्था और विश्वास के साथ किया गया। काली पूजा के समापन के दिन मां काली के प्रसाद के रूप में महा भोग खिचड़ी का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि कथारा चार नंबर काली पूजा समिति द्वारा यह कार्यक्रम पिछले कई दसको से निरंतर जारी है।
इसी परंपरा के तहत इस बार भी यहां माँ काली मनाने को लेकर दुर्गा पूजा के ठीक बाद कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें संरक्षक विजय चौहान, देवेंद्र यादव, तापेश्वर चौहान अध्यक्ष एमएन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत कुमार, सत्येंद्र कुमार, उपाध्यक्ष देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, सुजीत कुमार मिश्रा, राजेश पांडेय, राजू वर्मा, दुलारी देवी, विजय यादव, कपिल यादव, सचिव विजय कुमार सिंह, सहायक सचिव पवन कुमार सिंह, शशि कुमार, लक्की सिंह, रविकांत मेहता, रवि चौहान, संगठन सचिव आयुष कुमार, यश कुमार, आदि।
अविनाश कुमार, श्रीकांत मेहता, विक्की चौहान, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, उप कोषाध्यक्ष अमिताभ कुमार शाही, महासचिव मुकेश गिरि, अश्वनी कुमार, विजय नायक, संतोष राम गौड़, रंजीत सिंह, चाणक्य कुमार, आदित्य सिंह, बिंदु चंद हेमब्र, अमनदीप सिंह, विनेश्वरी चौहान को बनाया गया। इसके अलावे दर्जनों रहिवासियों को कार्यकरणी समिति का सदस्य बनाया गया। कमेटी की देख रेख में काली पूजा का सफल आयोजन किया गया।
पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते वर्षों की तुलना में इस बार अधिक श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोग प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह तथा चंद्रशेखर प्रसाद काफी सक्रिय दिखे। जबकि, भोग ग्रहण करनेवाले प्रबुद्ध जनों में कथारा कोल वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार, कार्मिक प्रबंधक एस. सी. पासवान, गुरु प्रसाद मंडल, जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, समाजसेवी राजेश शर्मा आदि शामिल थे।
126 total views, 2 views today