प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो के पत्रांक 4696 के तहत आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के नाम प्रेषित पत्र के आलोक में निर्देशित तथ्यों के आधार पर 25 अक्तूबर को विद्यालयों में पीटीएम बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार इसी क्रम में पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच पीटीएम बैठक आयोजित की गई। यहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक एलडी मुंडा ने उपस्थित महिला-पुरुष अभिभावकों एवं शिक्षकों को निर्देशित पत्र के हवाले से जानकारी दिया कि आगामी 20 नवंबर को आसन्न विधानसभा मतदान के दिन पूरी तरह चौकस रहने के लिए बीईओ, एचएम, बीआरपी, सीआरपी तथा संबंधित बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर मतदान संबंधी सभी कार्य करने हैं।
बता दें कि, मतदान केंद्रों में कमरे की सफाई, पानी, बिजली, शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था, दिव्यांग तथा वृद्ध मतदाताओं को केंद्र तक लाने के लिए ऑटो, व्हीलचेयर आदि की व्यवथा करने का निर्देश है।आगामी 13 नवंबर को भी टोले, मुहल्ले में पीटीएम करने का निर्देश है। मौके पर एचएम लालदेव मुंडा, शिक्षक शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, यमुना प्रसाद, दीपक कपरदार, रितेश बर्मन, कंप्यूटर कोआर्डिनटर गोपाल पाल सहित दो दर्जन महिला, पुरुष, अभिभावक उपस्थित थे।
51 total views, 2 views today