श्रमिक हितों के संरक्षक और भ्रष्टाचारियों के विरोधी रहे है सूर्यनाथ बाबू
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। आगामी 28 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में करगली के महिला कल्याण मंडप (विवाह मंडप) में जनता मजदूर संघ सीसीएल के पूर्व रीजनल सचिव स्व सूर्यनाथ सिंह की 10वीं पुण्यतिथि तथा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि, स्वर्गीय सूर्यनाथ सिंह एक ऐसा श्रमिक नेता थे, जो राष्ट्र हित, श्रमिक हित और कंपनी हित तथा भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध के लिए आजीवन कृतसंकल्पित रहे। वे सरल व विनम्र व्यवहार तथा सादगी पूर्ण रहन-सहन के लिए न सिर्फ बेरमो कोयलांचल बल्कि संपूर्ण सीसीएल और बीसीसीएल में उदाहरणस्वरूप जाने जाते थे।
श्रमिक नेता स्वर्गीय सूर्यनाथ बाबू के बारे में एक कहावत कोयलांचल में कही जाती थी कि जिसका कोई सहारा या नाथ नहीं ऐसे मजदूरो का सहारा बन जाते थे। वे बिना भेदभाव के काम करते थे, और उसको वाजिब हक दिलाकर ही दम लेते थे। वे न कभी झुके और न कभी बिके। वे आजीवन बेदाग श्रमिक नेता रहे है।
तब के दिग्गज नेता व् संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे, भूतपूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास, पूर्व सांसद दिवंगत रामदास सिंह, समाजवादी नेता स्व.बसावन सिंह, मिथिलेश कुमार सिन्हा और सूर्यदेव सिंह के यूनियनों में काम किये। हिंद मजदूर सभा बिहार और झारखंड के वे कई वर्षों तक प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। जनता पार्टी और भाजपा में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी। वे आजीवन जनता मजदूर संघ सीसीएल रीजनल सचिव पद पर बने रहे।
स्वर्गीय सूर्यनाथ बाबू ने झाविमो के वरीय नेता के रूप में बेमिसाल कार्य किया। उनकी 10वीं पुण्यतिथि में कई जाने माने राजनीतिक व् गैर राजनीतिक की जुटने की संभावना है।
बताया जाता है कि इस अवसर पर डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया है। सुप्रसिद्ध गायक चांदी पाठक के टीम द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजन में इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, श्रमिक नेता बैजनाथ सिंह, रवि सिंह उर्फ पिंटू सिंह, उनके पत्रकार पुत्र नंदकुमार सिंह तथा कोल व्यवसायी पुत्र अभय कुमार सिंह सहित संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के नेताओ की अहम भूमिका रहेगी।
40 total views, 2 views today