एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दरभंगा के विलासपुर तथा हायाघाट से रतवारा- कल्याणपुर- समस्तीपुर में मिथिलांचल बदलो बिहार न्याय यात्रा प्रवेश करते ही 21 अक्टूबर कों ग्रामीण एवं माले कार्यकर्ताओं ने पदयात्रियों को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
चर्चित बदलो बिहार न्याय यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉमरेड धीरेंद्र झा समेत दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर के माले राज्य कमिटी सदस्य व् जिला कमेटी सदस्य कर रहे हैं। पदयात्रा मालीपुर में जनसंवाद सभा के बाद मुक्तापुर रेल गुमटी, मुक्तापुर स्टेशन, मगरदही घाट होते देर शाम समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में रात्री विश्राम को पहुंची।
यहां से 22 अक्टूबर को जितवारपुर, समस्तीपुर कॉलेज के पास छात्र संवाद कार्यक्रम कर विशनपुर चौक, मालती चौक होते उजियारपुर के चैता पहुंचकर रात्री विश्राम कर पुनः आगामी 23 अक्टूबर को दिवंगत कम्युनिस्ट नेता कॉ रामदेव वर्मा के जन्मस्थली विभूतिपुर के पतैलिया पहुंचकर किसान संवाद आयोजित करेगी।
यहां से पुनः विभिन्न सवारी से पटना के मिलर हाई स्कूल में आगामी 27 अक्टूबर को विकास सम्मेलन से बड़े आंदोलन की घोषणा से यात्रा का समापन किया जाएगा। उक्त जानकारी भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।
48 total views, 2 views today