सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

प्रहरी संवाददाता/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला के हद में कुजू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ एनएच 33 फोरलेन पर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों ने आक्रोशित होकर रांची पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। इस कारण सैकड़ों वाहन जाम में फंस गया।

बताया जाता है कि उक्त सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अंचल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को समझने का प्रयास किया गया, बावजूद इसके भीड़ मुआवजे पर अड़ी रही।

प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार 3 युवक विपरीत दिशा से नया मोड़ की ओर आ रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना से घटनास्थल पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल युवक को पुलिस की मदद से सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचा दिया गया है। दोनों युवकों में से एक युवक की मौत रास्ते में हो गई जब तीसरे युवक की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना की सूचना पाकर युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी।

बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में मृत तीनों युवक कुजू थाना क्षेत्र के दिगवार बस्ती के रहने वाले थे। मृतकों में चंदन मुंडा, राजा मुंडा तथा आदित्य कुमार महतो शामिल है।
उक्त घटना को लेकर रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि 17 अक्टूबर की सुबह ट्रेलर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया था। फिलहाल ग्रामीणों को समझा दिया गया है और जाम खत्म हो गया है। पुलिस द्वारा तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 70 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *