प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भारतीय डाक सेवा से अवकाश प्राप्त पोस्टमास्टर दारिका सिंह का 16 अक्टूबर को निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे। वे अपने परिवार के साथ बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित सावित्री कॉलोनी में रह रहे थे।
इस संबंध में दिवंगत द्वारका प्रसाद के पुत्र क्रांति सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि 16 अक्टूबर को उन्हें अचानक सीने में दर्द होने का शिकायत हुआ। आनन फनान में उन्हें बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) लेकर गए, किंतु अस्पताल के चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना था कि हार्ट अटैक की वजह से ही उनका निधन हुआ।
उनके निधन के बाद उनके पुत्र वहां से लेकर अपना आवास आ गये। वे अपने पीछे पुत्र क्रांति सिंह उर्फ बबलू, पुत्र बधु विनिता सिंह, पौत्र एहसास एवं संस्कार, पौत्री सौम्या सहित पांच पुत्री पूनम सिंह, मीरा सिंह, नीशि सिंह, प्रियंका सिंह, स्वजल सिंह एवं दामाद सहित भरापूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनका अंतिम संस्कार 17 अक्टूबर को जारंगडीह स्थित दामोदर नदी संगम स्थल पर किया जाएगा।
बताया जाता है कि दिवंगत ने वर्ष 2006 मे रामगढ़ हेड पोस्ट ऑफिस से अवकाश प्राप्त किए थे। उनके निधन की सूचना के बाद स्थानीय रहिवासी राजेश कुमार, लालू, गजेंद्र सिंह, सीता देवी, विनीता देवी आदि उनके आवास पहुंचकर परिजनों को ढाँढस बंधाया।
63 total views, 2 views today