धूमधाम से मनाया गया बेरमो कोयलांचल स्तरीय इनमोसा का स्थापना दिवस

कोयला उद्योग में इनमोसा का महत्वपूर्ण योगदान है-विजय

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली स्थित आफिसर्स क्लब में 8 अक्टूबर को बेरमो कोयलांचल स्तरीय इंडियन नेशनल माइन सेफ्टी एंड सुपरवाइजरी स्टाफ (इनमोसा) की स्थापना दिवस मनाई गई।

स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सीसीएल के महामंत्री विजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी महतो और संचालन अशोक कुमार सरकार ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सीसीएल के महामंत्री सिंह ने कहा कि आठ अक्तूबर 1955 को जेके बनर्जी ने इनमोसा की स्थापना की थी। इनमोसा माइनिंग सुपरवाइजर के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के साथ हर कदम पर मसलन उत्पादन, सुरक्षा एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कंपनी के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि इनमोसा को स्व बनर्जी एवं कई दक्ष खननविदों ने लगन से सींचा एवं वटवृक्ष के रूप में तैयार किया। कहा कि माइनिंग सुपरवाइजरों की किसी समस्या पर सुपरवाइजरों को किसी दूसरे संगठन के पास जाने की जररूत नहीं है। इनमोसा अपने सदस्यों की समस्याओं को सुलझाने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि पूरे कोल इंडिया में सुरक्षित खदानों के संचालन में ओवरमैन और माइनिंग सरदार की मुख्य भूमिका है। एक प्रकार से माइन की रीढ़ की हड्डी है इनमोसा। कहा कि कोयला उद्योग में इनमोसा का महत्वपूर्ण योगदान है।
जानकारी के अनुसार इनमोसा ढोरी क्षेत्रीय सचिव फवन सिंह के नेतृत्व में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मे ढ़ोरी, बीएंडके व कथारा क्षेत्र के इनमोसा प्रतिनिघि शामिल हुए। मौके पर बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व क्षेत्रीय सचिव डीपी मौर्या, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष नौशाद खान व क्षेत्रीय सचिव बालेश्वर महतो, अमलो सचिव जयराम सिंह सहित हीरालाल रविदास,आदि।

कमलेश कुमार, हेमंत कुमार, शशांक शेखर, शैलेन्द्र कुमार, डोमन पासवान, रौशन कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बबन रजक, आनंद विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, युधिष्ठिर सिंह, रमाशंकर सिंह, अजीत सिंह, दीपक कुमार, जगदीश बाउरी, राजेश सिंह, अरुणजय सिंह, दिनेश सिंह, अनूप कुमार, कार्तिक गोस्वामी, सुनील दुबे, गार्बेज सिंह, लवली कुमार आदि सैकड़ो की संख्या मे गणमान्य उपस्थित थे।

 46 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *