करगली में श्रीअरबिन्दो सोसायटी का 50वां स्थापना दिवस आयोजित

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। श्रीअरबिन्दो सोसायटी बेरमो शाखा की ओर से 8 सितंबर को बोकारो जिला के हद में करगली फुटबॉल मैदान स्थित अरबिंदो आश्रम में 50वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके जीएम एमके राव ने सोसाइटी का ध्वजारोहण व श्रीमां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डिवाइन मदर श्रीमां का संपूर्ण जीवन आध्यात्म के लिए समर्पित रहा।

उन्होंने महर्षि अरविंद से दीक्षा लेकर पूरे विश्व में योग का प्रचार-प्रसार किया। वहीं अरविंदो सोसाइटी बेरमो के चेयरमैन मधुसूदन प्रसाद सिंह, सीसीएल पर्यावरण जीएम स्वमित्र सिंह, अभिनव कुमार, प्राचार्य रविंद्र कुमार सिंह व जितेंद्र सिंह ने कहा कि श्रीमां ने पूरे विश्व को बताया कि महर्षि अरविंद का योग धरती से उठकर स्वर्ग में चले जाने का मार्ग नहीं है, बल्कि यह योग धरती पर ही मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूपांतर करता है।

उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन दिव्य कैसे बने और धरती पर शांति की स्थापना कैसे हो, इसके लिए श्रीमां महर्षि अरविंद के मार्ग का अनुसरण करते हुए आजीवन प्रयासरत रहीं। कहा कि श्रीमां सह मीरा अल्फासा ने 21 फरवरी 1878 ईसवी को पेरिस में जन्म लिया। उन्हें मात्र 13 वर्ष की अवधि में आध्यात्मिक अनुभव हुआ।

यहां कलाकारो द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। प्रवचन एवं सावित्री पाठ के बाद सामूहिक ध्यान का कार्यक्रम भी हुआ। दोपहर में महाप्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सीसीएल अधिकारी केडी प्रसाद, एसके झा, निखिल अखोरी, विनय कुमार सिंह, रंजीत साहू, विश्वनाथ सिंह, उपेंद्र प्रसाद, उदित तिवारी, ब्रजभूषण तिवारी, गौरचंद प्रमाणिक, आर के प्रधान, अशोक भट्टाचार्य, भाई प्रमोद सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, टुनटुन तिवारी, ओम शंकर सिंह, भोली सिंह, मदन गुप्ता, कुटटू सिंह, सूरजपत सिंह आदि उपस्थित थे।

 252 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published.