पुलिस व सीसीएल सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में 20 टन कोयला जब्त

अवैध कोयला लदा 10 साइकिल को सुरक्षा कर्मियों ने किया क्षतिग्रस्त

एस. पी. सक्सेना/बोकारो।  जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह में 9 अक्टूबर की अहले सुबह बोकारो थर्मल पुलिस गश्ती दल एवं सीसीएल सुरक्षा दलों ने बड़ी कार्रवाई की है।

संयुक्त अभियान में पुलिस एवं क्षेत्रीय सुरक्षा बलों द्वारा कोयला चोरों से बरामद 20 टन अवैध कोयला जब्त कर जहां जारंगडीह साइडिंग के हवाले कर दिया गया, वहीं कोयला चोरों के 10 साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता कर रहे थे।

क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर की अहले सुबह लगभग 5 बजे क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें चोरो द्वारा अवैध रूप से चोरी किए गये कोयला बरामद किया गया।

बताया जाता है कि बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार मेहता, कथारा क्षेत्रीय कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी उमेश्वर प्रसाद, महाप्रबंधक कार्यालय के वरीय सुरक्षा गार्ड देवांशु कुमार, अशोक कुमार, कन्हाई, संजय दास सहित झारखंड होमगार्ड के सशस्त्र बलों द्वारा जारंगडीह रेलवे साइडिंग, कांटा घर एवं क्वायरी कोल स्टॉक में औचक छापामारी की।

छापामारी के क्रम में कोयला चोरों द्वारा साइकिलों पर लोड लगभग 20 टन कोयला जब्त किया गया, जिसे साइडिंग के हवाले कर दिया गया। जबकि कोयला चोरो द्वारा छोड़े गये 10 साइकिल को सुरक्षा दल द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

बताया जाता है कि छापामारी दल को देखते ही कोयला चोर साइकिल व कोयला छोड़कर भाग खड़े हुए। जिसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता ने बताया कि अवैध धंधेबाजो के खिलाफ सीसीएल सुरक्षा बलों की छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 74 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *