विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ललपनिया जिला परिषद क्षेत्र में जो विकास होनी चाहिए थी वह नहीं हुई। मेरी प्राथमिकता होगी कि मैं क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने का काम करूंगी। उक्त बातें जिला परिषद प्रत्याशी आरती देवी ने कहा।
गोमियां प्रखंड के हद में ललपनिया जिला परिषद भाग संख्या 4 की प्रत्याशी समाजसेवी महादेव प्रजापति की पत्नी आरती देवी ने 1 मई को अपने आवास मे कार्यकर्ताओं एवं रहिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी हमारा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है।
जो कार्य होने चाहिए थी, अभी तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में अभी भी महिलाओं को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। अगर वे चुनाव जीतती है तो महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य करेंगी। ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन किसी ने अबतक कोई पहल नहीं की। इसका खामियाजा यहां के नौजवान आज ही भुगत रहे हैं जो इस क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य की बात है।
618 total views, 1 views today