प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगरगामा पंचायत वार्ड-5 स्थित पोखर में 20 नवंबर की सुबह अर्घ्य के दौरान नहाने के क्रम में डूबकर युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान नगरगामा निवासी किशुनजीत दास के 21 वर्षीय पुत्र कुमोद कुमार के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार 20 नवंबर की सुबह छठ पर्व के अवसर पर अर्घ्य के दौरान युवकों की टोली पोखर में स्नान कर रहा था।
अधिकांश रहिवासी पोखर से लौट चुके थे। इसी दौरान स्नान कर रहे कुमोद असंतुलित होकर गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में आसपास के रहिवासी पोखर पहुंचकर मृतक के शव को निकाला। घटना से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंपने की बात पुलिस ने बताया। इस अवसर पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव उदय कुमार, विकास कुमार, बिट्टू कुमार, मंजय कुमार आदि ने घटना स्थल का दौरा कर परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया तथा मृतक के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।
इस अवसर पर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजा समेत अन्य सरकारी सुविधा देने की मांग जिला प्रशासन से की है।
125 total views, 1 views today