एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में 20 नवंबर को आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारियों की अगुवाई में आन स्पाट दर्जनों मामलों का निष्पादन कर सरकार (Bokaro district) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
कार्यक्रम (Program) का आयोजन चास प्रखंड के गोड़ाबाली दक्षिणी पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के सहारजोरी पंचायत, गोमियां प्रखंड के बड़की चिदरी पंचायत, बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर सी पंचायत, नावाडीह प्रखंड के बाराडीह पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो मध्य पंचायत, पेटरवार प्रखंड के घरवाटांड़ पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड क्रमांक दो, नगर परिषद फुसरो के वार्ड क्रमांक दो में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टाल का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय, बीडीओ/सीओ (BDO/CO) एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गरांटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आगामी 22 नवंबर को चास प्रखंड के माराफारी पुनर्वास, चंदनकियारी प्रखंड के बड़ाजोर पंचायत, गोमियां प्रखंड के करीखुर्द पंचायत, बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर डी. पंचायत, आदि।
नावाडीह प्रखंड के परसबनी पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पुर्वी पंचायत, पेटरवार प्रखंड के तांतरी दक्षिणी पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड क्रमांक तीन, नगर परिषद फुसरो के वार्ड क्रमांक तीन में किया जाएगा।
483 total views, 1 views today