एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। दामोदर नदी के जलस्तर बढ़ने से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद के सिंह नगर स्थित कॉलोनी में कई घरों में बीते 31 जुलाई को पानी घुस गया था।
नदी के जलस्तर घटने पर एक अगस्त को फुसरो के युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष आर उनेश ने उन सभी घरों में जाकर मुआयना किया।
युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष घर में पानी घुसे पीड़ित परिवार से मिले। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नदी के जलस्तर बढ़ने से सामने स्थित जोरिया का कचड़ा युक्त मलबा सिंह नगर के निचले कॉलोनी के लगभग सभी घरों में प्रवेश कर गया।
उन्होंने कहा कि पूरे घर मे कचरा और मलवा जमा हो चुका है। इसको देखते हुए संघ की ओर से सभी लोगों को ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया। ताकि क्षेत्र में महामारी ना फैले। मौके पर जवाहरलाल यादव आदि मौजूद थे।
231 total views, 1 views today