प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में 21 जून को प्रातः अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने आचार्यों के नेतृत्व में योगाभ्यास किया।
यहां मुख्य अतिथि बतौर स्थानीय पंचायत के मुखिया अकलेश्वर ठाकुर उपस्थित थे। उन्होंने स्कूली बच्चों को योग के बारे में जानकारी दी। कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन में नितांत आवश्यक है। योग से हर रोगों से निजात तो मिलती ही है, साथ ही शारीरिक, मानसिक व स्वास्थ्य जीवन जीने में सहायक होता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामपुकार राम, शिक्षक संतन कपरदार, भोला रजक, वीरेंद्र नायक, रेखा देवी, प्रदीप मंडल आदि योग शिविर में शामिल थे।
292 total views, 1 views today