प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। फाल्गुन कृष्णपक्ष चतुर्थी तिथि 16 फरवरी को संकष्टी श्रीबाल गणेश (भगना) को रात 9.15 बजे मामा रूपी चंद्रमा के आसमान मे दिखने पर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में व्रतधारी माताओं द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए मामा-भांजे का मिलन कराया गया।
बता दें कि, वर्ष भर माताओं द्वारा घर की पिटारी मे श्रीबाल गणेश को बंद कर रखा जाता है तथा फाल्गुन कृष्णपक्ष चतुर्थी की रात निकालकर भगना गणेश और मामा चंद्रमा का एक दूसरे से मिलन कराये जाने की प्रथा यहां सदियों से चली आ रही है। मालूम हो कि, इस पूजा मे कचौनिया, तिल के लड्डू, पुआ पकवान, फलादि सहित फुल मे अन्य फूलो के अलावे पलास फुल, धदकि फुल, तिलय फुल आदि अति आवश्यक है। आज पूजा उपरांत रात दस बजे परिवारिक सदस्यों के बीच प्रसाद वितरण उपरांत व्रतधारी माताएँ स्वयं प्रसाद व जल ग्रहण किया।
108 total views, 1 views today