प्रहरी संवाददाता/मुंबई। विश्व नर्स दिवस (World Nurses Day) पर शताब्दी हॉस्पिटल में पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे, पूर्व नगरसेवक राजेंद्र माहुलकर एवं सीमाताई माहुलकर के मार्गदर्शन में राजेंद्र नागराले द्वारा नर्सों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया।
शताब्दी हॉस्पिटल की नर्सों ने गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुंबई महिला कांग्रेस (Congress) के पूर्वी पटेल, आशा शिंदे, उषा कांबले, रेखा सावंत और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक ठाकरे ने भाग लिया।
घाटकोपर पूर्व के राजावाड़ी अस्पताल (Rajawadi Hospital) में विश्व नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक (Deputy medical superintendent of hospital) अलका माने, डॉ. सचिन पयनवार, डॉ. भारती राजुलवाल, मतरीन चंदाने, आदि।
सतर्कता समिति के सदस्य प्रकाश वाणी, विलास लिगाड़े, सचिन भांगे सहित बड़ी संख्या में नर्सें अस्पताल में मौजूद थीं। इस अवसरर पर प्रकाश वाणी ने सभी मेहनतकश नर्सों को बधाई दी।
348 total views, 1 views today