पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में भद्रसाही सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में नरवेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 15 नवंबर को स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच शीतकालीन ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर वस्त्र वितरण कार्यक्रम का उद्घघाटन कंपनी के उपाध्यक्ष सदानंद राणा ने किया। कंपनी के मानव संसाधन विभाग के शौभाग्य रंजन बेहरा, विद्युत विभाग के मुख्य सरोज देव और दिनेश राज, विवेकानंद जेना, नीलाब्जा सेन, प्रशांत मोहंती उपस्थित थे। ज्ञात हो कि उक्त कंपनी टोंट गांव में कई सुधार कार्य कर रही है।
क्योंझर जिला का जोड़ा ब्लॉक का आदिवासी बहुल टोंटो ग्राम में नारभेराम कंपनी ने शिक्षा के प्रसार के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं। इनमें से 46 बच्चों को शिक्षा दान देने के साथ-साथ उनके सभी खर्चों को वहन करने तथा बच्चों के परिवहन के लिए बस की व्यवस्था की है। बच्चे की निगरानी के लिए बाई और सुबह का नाश्ता आपूर्ति किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में टोंटो के सभी 46 बच्चों के लिए सर्दियों के कपड़ों की व्यवस्था की है। सरस्वती शिशु मंदिर के संचालक पलाई बाबू ने कार्यक्रम की सराहना की, जबकि प्रिंसिपल गुरुजी बिम्वाधर और गुरुमाँ कार्यक्रम में शामिल हुए।
238 total views, 1 views today