महिलाओं को अपने हक के लिए संगठित होने की जरूरत-पुष्पांजलि
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को महिला स्वच्छता सिपाहियों को शॉल उढाकर और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जीएम एमके राव ने कहा कि महिला स्वच्छता सिपाहियों का काम जोखिम भरा है। करोना काल में भी महिलाओं ने आगे बढ़कर अस्पताल सहित सभी कार्यालयों में सेवा कर मिसाल कायम किया है। जो अनुकरणीय है। श्रमिक नेता राहुल कुमार सिन्हा, संतोष सिन्हा, गजेंद्र प्रसाद सिंह और किशोर कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही नए भारत का निर्माण होगा।
वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को बराबर का अधिकार दिए जाने की आवश्यकता है। समाज में महिलाओं को आगे बढ़ने की जरूरत है। कहा कि समाज निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका है।
महिला कर्मी पुष्पांजलि तिवारी ने कहा कि महिलाओं को समाज में अपने हक के लिए संघर्ष करने की जरूरत है। ऐसे भी महिला किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। हालांकि पुरुष प्रधान समाज के आगे महिलाओं की प्रतिभा को महत्व नहीं मिल रहा है।
सम्मान पाने के बाद सभी महिलाओं ने जीएम सहित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। मौके पर कार्यक्रम में आर. के. प्रधान, राजीव कुमार, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार सिंह, शम्भू झा, राकेश सत्यर्थी, पार्थो शंकर डे, निखिल अखोरी, विश्वास वत्स, दिलीप सोनी, संजीव सिंह आदि उपस्थित थे।
335 total views, 1 views today