फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) के सेक्टर-5 स्थित बोकारो क्लब के बैडमिंटन हॉल में 26 जुलाई को सेक्टर चार एफ की महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घघाटन केक काटकर किया गया। इस मौके पर हरी-हरी साड़ियों में सजी महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। साथ ही रंग-बिरंगे लहरियों में सजी महिलाएं सावन के गीतों पर जमकर झूमी और झूलों का आनंद लिया।
सावन में मोरनी बनके, सावन में लग गयी आग, मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है जैसे गीतों पर जब महिलाओं ने अपने डांस के जलवे विखेरे तो सारा हॉल तालियों की गरगराहट से गूंज उठा।
सावन के गीतों पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मस्ती करते हुए महिलाओं ने एक दूसरे को सावन की बधाइयां दी। साथ ही अनेकों मनोरंजक गेम्स भी खेला गया।
कार्यक्रम में उपस्थित संध्या ने बताया के इस सावन हम सभी की यही इच्छा है कि अच्छी बारिश हो और हमारे किसान भाई-बहनों की फसल में बरकत हो। चारों तरफ हरियाली हो और सभी के जीवन में खुशियां आए।
इसी उद्देश्य के साथ हमारा परिवार सावन मना रहा है। महोत्सव में मुख्य रूप से संध्या, सोनी, रितिका, शबनम, अमृता, श्रधा, शिवानी, शुलेखा सहित लगभग 40 महिलाएं शामिल हुई।
348 total views, 1 views today