महज दो दिनों की बारिश ने बिगाड़ा रेल यात्रियों की योजनाएं
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मुंबई की धकन कहलाने वाली मध्य रेलवे पिछले दो दिनों की बारिश में पूरी तरह लड़खड़ा गई है। इसके एक नहीं अनेक कारण बताये जा रहे हैं। लेकिन लोकल ट्रेनों के लड़खड़ाने की खास वजह मध्य रेलवे और मनपा प्रशासन लापरवाही व अपनी जिम्मेदारियों को एक दूसरे पर थोंपना बताया जा रहा है। बता दें कि 26 जून, 2024 को आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली की शिकायत के बावजूद, कुर्ला कारशेड नाले को साफ नहीं किया गया।
जिसके कारण कुर्ला स्टेशन से निकलने वाली लगभग सभी लोकल ट्रेनें प्रभावित हो रहीं हैं। इस मामले में मध्य रेलवे और मनपा प्रशासन द्वारा अपनी लापरवाहियों का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ा जा रहा है। अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाले अधिकारी अब एक दूसरे को दोषी ठहराने की कोशिश में हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता ने 26 जून को कुर्ला कारशेड नाले के पास वाली सड़क से कुर्ला स्टेशन की ओर जा रहे थे। इस संबंध में अनिल गलगली ने ट्वीट कर रेलवे और मनपा प्रशासन से अनुरोध किया था कि नाले को साफ किया जाए अन्यथा रेल सेवा बाधित हो सकती है।
इस संबंध में मनपा ने आगे की कार्रवाई के लिए सेंट्रल रेलवे मंडल रेल प्रबंधक को शिकायत भेजी। मंडल रेल प्रबंधक ने वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय को शिकायत भेजी। वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय ने कहा कि यह मनपा की जिम्मेदारी है।
अनिल गलगली ने कहा कि मध्य रेलवे और मनपा प्रशासन अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाया और नाले की सफाई नहीं हुई और पानी पटरियों पर आ गया। भविष्य में इसके लिए जिम्मेदारी तय करने की जरूरत है।’ मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और मनपा आयुक्त को जो कुछ हुआ है उसकी जांच करनी चाहिए और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
Tegs: #Why-was-there-delay-in-work-even-after-local-complaint
92 total views, 1 views today