फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में बाराडीह पंचायत के दर्जनों चापाकल खराब पडे़ हुए हैं। प्रचंड गर्मी के मौसम में मरम्मत के इंतजार कर रहे हैं सभी चापाकल।
पीड़ित ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार इसके मरम्मत के लिए सरकारी स्तर से प्रयास नहीं किये जाने पर क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है। बताया जाता है कि बाराडीह पंचायत में 32 चापाकल खराब पड़े हैं। जबकि 68 वर्तमान समय में शामिल है। अधिकतर सी एस आर के बाद विभाग बनाने पर प्रतिबंध लगा दी है। तो कुछ निजी घर के अंदर कैद होकर समरशेवल पंम्पसेट के रूप में शोभा बढा रहें हैं। क्षेत्र में पानी- पानी के लिए लोग परेशान हो रहें हैं। सरकार (Government) के निर्देश जारी किये जाने के बाद विभागीय स्तर से सारे चापाकल का सर्रवे (जाॅच) कराकर रिपोर्ट दे दिया जाता हैं। लेकिन कार्य देश में जारी होने के मामले में पंच फंस जाती है। यही हाल है बाराडीह पंचायत में खराब पड़े चापाकलो की। पंचायत सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि गर्मी को देखते हुए पंचायत में शिघ्रतापूर्वक भौतिक सत्यापन के बाद खराब चापाकलों का मरम्मत कराया जायेगा।
410 total views, 1 views today