ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अभियंता और संवेदक के मनमानी के कारण तेनुघाट डैम के किनारे गलत जगह पर इंटेक वेल (Intake Well) बना दिया गया। जिस कारण डैम का पानी का लेयर नीचे जाते ही पानी का संकट उत्पन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सरहचिया पंचायत के तेनुघाट शिविर क्रमांक दो, तीन और सरहचिया गांव में पेयजल आपूर्ति पुरी तरह ठप्प है। रहिवासी पानी के लिए जगह जगह भटक रहे हैं।
ज्ञात हो कि यहां वर्ष 2018 में डीएमएफटी फंड (DMFT Fund से लगभग 6 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया। जो पिछले वर्ष 2021 में बनकर तैयार हुआ। जिस समय इंटेक वेल का निर्माण कराया जा रहा था, उसी समय स्थानीय रहिवासियों ने इसका विरोध किया था।
रहिवासियों का आरोप था कि गलत जगह पर इंटेक वेल का निर्माण कराया जा रहा है। यहां गर्मी के दिनों में डैम का पानी सूख जाता है। इसलिए जहां तक पानी रहता है उसके बीच इसे बनाया जाय।
बावजूद इसके संबंधित संवेदक और अभियंता मनमानी ढंग से डैम के पानी के संपर्क से दूर इंटेक बेल बना दिया। गर्मी के मौसम आते ही डैम का पानी सूख गया और इंटेक वेल से पानी का संपर्क दूर हो गया। लिहाजा पानी सप्लाई बंद हो गया।
इस संबंध में वाटसन समिति (Watson Committee) के सदस्य मुकेश कुमार ने वर्ष 2018 में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के नाम सौपा गया पत्र को दिखाते हुए कहा कि निर्माण कार्य शुरु होने के पहले ही लिखित शिकायत की गई थी।
लेकिन उस समय कोई ध्यान नहीं दिया और मनमाने तरीके से निर्माण करा दिया गया जिसका खामियाजा यहां के रहिवासी भुगत रहे हैं। एक सप्ताह से पानी के लिए लोग चापाकल पर निर्भर हैं। कुमार ने बताया कि दुःख की बात तो यह है कि यहां एक दो चापाकल को छोड़ दें तो लगभग सभी चापाकल खराब पड़े हुए हैं।
चापाकल मरम्मती के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र दिया गया है। यदि समय रहते चापाकल को भी नहीं बनाया गया, तो स्थानीय रहिवासी डैम का पानी रहने के बावजूद भी प्यासे रह जाएंगे।
535 total views, 1 views today