प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-16 की तेज तर्रार वार्ड पार्षद रश्मि सिंह ने परिषद अध्यक्ष पद की दावेदारी करने का मन बना ली है।
इस संबंध में वार्ड पार्षद रश्मि सिंह ने 11 जुलाई को बातचीत क्रम में कहा कि इस बार यदि नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव सामान्य एवं महिला के लिए आरक्षित होता है तो मैं चुनाव लड़ूंगी और जीत कर दिखाऊंगी।
उन्होंने कहा कि जिस तरह मैंने अपने वार्ड में विकास की गंगा बहाई हूं, उसी तरह पूरे फुसरो नप का विकास करूंगी। बताते चले की सिंह झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की पोती भी है। जिस कारण उनका पक्ष मजबूत दिखता है।
468 total views, 1 views today