एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड राज्य (Jharkhand state) विधिक सेवा प्राधिकार रांची से प्राप्त पत्र के आलोक में पीडीजे सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep Kumar Srivastava) के निर्देशानुसार न्याय सदन व्यवहार न्यायालय, बोकारो एवं अनुमंडल विधिक सेवा समिति, अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में एक–एक वार रूम का गठन किया गया है।
यह वार रूम प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। जिसमें उपस्थित पी.एल.वी चिकित्सक के माध्यम से आम जनों को टेली मेडिसीन सेवा देंगे। यहां निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श मिलेगा।
पीडीजे (PDJ) सह अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने 13 जनवरी को कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन बोकारो के सहयोग से कोविड संक्रमित मरीजों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा।
प्राधिकार की सचिव लुसी सोसेन तिग्गा ने बताया कि न्याय सदन बोकारो में बने वार रूम से संपर्क स्थापित करने के लिए यहां प्रतिनियुक्त पीएलवी का मोबाइल क्रमांक *6200753409 / 8210692456* है।
वहीं, अनुमंडल तेनुघाट स्थित वार रूम से संपर्क स्थापित करने के लिए प्रतिनियुक्त पीएलवी का मोबाइल क्रमांक *8789580697 / 8709827424* है।
तिग्गा ने बताया कि टेली मेडिसिन सेवा के अलावा दोनों स्थानों पर आमजन सीधे चिकित्सीय परामर्श के लिए निर्धारित अवधि में आ सकते हैं। यहां कोविड संक्रमित मरीजों की जांच को लेकर सभी सुविधा उपलब्ध है।
552 total views, 1 views today