प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के गोमियां में 14 फरवरी की संध्या विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने हजारीबाग के युवक रुपेश पांडेय एवं पुलवामा शहीद जवानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला।
विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च स्वांग वन बी से लेकर गोमियां मोड़ तक पूरे उदघोष में झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निर्मम रूप से हत्या हो चुके रूपेश पांडेय के लिए इंसाफ की मांग की। उसके हत्यारों को जल्द से जल्द सजा देने की बात कही। साथ ही पुलवामा में शहीद जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
मौके पर विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के महामंत्री विनय कुमार, विश्व हिंदू परिषद सह जिला मंत्री महेश स्वर्णकार, समाजसेवी दुलाल प्रसाद, सुजीत अग्रवाल , विनोद यादव, दीपक स्वर्णकार, अरविंद पांडेय, उमेश ठाकुर, अरविंद कानू, अमित रवानी, रिकी मिश्रा, अरविंद कुमार नायक सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।
588 total views, 1 views today