दो साल बाद दिखी भरपूर होली का जश्न
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में गाल्होवार में 19 मार्च को दो दिवसीय होली त्यौहार शांति पूर्वक एवं आपसी भाईचारे के साथ ग्रामीणों ने धुम धाम से मनाया।
गांव के तमाम ग्रामीणों ने टोली बनाकर गाल्होवार दुर्गा मंदिर प्रांगण स्थित मिलन समारोह आयोजित में होलिका दहन की राख धूल उड़ाकर पुराने गिले शिकवे भुला कर आपसी भाईचारे प्यार एकता खुशी के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
इस अवसर पर बड़े बुजुर्गों का चरण स्पर्श कर व छोटे यूवा नौजवान गले मिलकर आपस में होली की खुशियां बांटी। इससे पूर्व गांव में सुबह से चारों ओर रंग,अबीर-गुलाल उड़ाते नजर आए बच्चे तो बच्चे, बडे़ भी अबीर रंग-गुलाल के साथ ही पिचकारी लिए धमाल मचाते देखे गए।
ग्रामीण रहिवासी एक दूसरे को होली की बधाई देते नजर आए। बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग सभी टोली बनाकर होली खेलते नजर आये। खासकर बच्चों व नौजवानों में होली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। नौजवानों की टोली गाजे-बाजे के साथ होली गीत पर थिरकते नजर आए।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी लॉक डॉउन (Lockdown) के कारण सरकारी आदेशों के साथ देश भर में कोई भी कार्यक्रम बंद था। जिससे होली त्यौहार इत्यादि त्यौहारों की खुशियां चली गई थी। दो वर्ष बाद इस वर्ष होली त्यौहार को लेकर ग्रामीणों में दोगुनी भरपूर उमंग दिखी।
451 total views, 1 views today