आरसीएफ पुलिस के शिकंजे में शातिर चोर

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। पलक झपकते ही लाखों का माल लेकर चंपत होने वाले शातिर चोर को आर सी एफ पुलिस (RCF Police) की क्राइम डिस्क्लोजर टीम ने चेंबूर कैंप से गिरफ्तार किया है।

मुंबई और गुजरात (Mumbai and Gujrat) में दर्जन भर चोरी के मामले में लिप्त पेशेवर आरोपी नरेंद्र रवींद्र कडू उर्फ ​​नाडु (25) को सहायक पुलिस निरीक्षक किरण मंधारे ने अपनी टीम के साथ जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। इतना ही नहीं आरोपी के पास से शतप्रतिशत मॉल (Mall) भी बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार वाशीनाका स्थित माहुल, म्हाडा कॉलोनी निवासी एजाज अहमद इनायत तुला शेख (24) की शिकायत को पुलिस ने गंभीता से लेते हुए चोरी के इस मामले को सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार 11फरवरी 20 22 को यह मामला दर्ज किया गया था।

आर सी एफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बालासाहेब घावटे के मार्गदर्शन में ए पी आई किरण मंधारे (API Kiran Mandhare) की टीम जांच का दायरा आगे बढ़ाती रही। जांच टीम ने शातिर चोर से संबंधित बहुत सारी जानकारियां जमा की।

जांच से पता चला की नरेंद्र रवींद्र कडू उर्फ ​​नाडु पर मुंबई के आलावा गुजरात में भी दर्जनों चोरी के मामले दर्ज हैं, इस जानकारी के साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी मिली की नाडु चेंबूर कैंप परिसर में है।

इस जानकारी के बाद ए पी आई किरण मंधारे की टीम ने जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नरेंद्र रवींद्र कडू उर्फ ​​नाडु पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुंबई और गुजरात पुलिस में दर्जनों मामले दर्ज हैं। फ़िलहाल आरोपी को आईपीसी (IPC) की धरा 432/22, और 124 मपोका के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इस गिरफ़्तारी के साथ कुल 2,64,000 रुपये का सोना व आभूषण जब्त किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में विजय चंद्रकांत घोगरे, संकेत संदीप राउत, सुदाम सुखदेव सनाप, गिरिधर तुलसीराम कुठे और चंद्रकांत मोहन खैरे आदि ने अहम भूमिका निभाई।

 214 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *