एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। वट सावित्री का पर्व 19 मई को बोकारो जिला के हद में पूरे बेरमो कोयलांचल में श्रद्धा के साथ मनाया गया। महिलाओं ने पति की दीर्घायु होने की कामना व अपने सुहाग के अमरत्व को लेकर वट वृक्ष (बरगद पेड़) में धागा बांध कर पूजा की।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में फुसरो, करगली, कथारा, बोकारो थर्मल, भंडारीदह, नावाडीह, कल्याणी, तारमी, तुरियो, चन्द्रपुरा आदि स्थानों पर सुहागिनों ने व्रत रखकर वट सावित्री की पूजा-अर्चना की।
सुहागिन महिलाओं ने वृक्ष के चारों ओर रक्षा सूत्र लपेटकर अपने अपने पति की दीर्घायु होने तथा अमर सुहाग की कामना की। साथ ही दीप, धूप, नैवेद्य, कुमकुम, पुष्प, अक्षत व श्रृंगार की सामग्री अर्पित कर पूजा संपन्न की।
244 total views, 1 views today