गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले (Vaishali District) की पुलिस और मद्य निषेद्य विभाग की टीम बिहार में लागू शराब बन्दी कानून के अंतर्गत वैशाली पुलिस जबर्दस्त कार्रवाई कर रही है। जिले की पुलिस शराब बंदी कानून के अंतर्गत पिछले एक सप्ताह में 58 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस (Police) द्वारा इस मामले में 23 वाहन को जब्त किया गया। साथ हीं 15 देशी शराब भट्ठी को नष्ट किया गया है। हजारों लीटर देशी और विदेशी शराब भी जब्त किया गया है। यह कारवाई पिछले एक सप्ताह के अंदर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते 10 जुलाई को गंगा ब्रिज थाना की पुलिस और मध निषेध विभाग की टीम ने शदूल्हपुर के पास आम के बक्से में छिपा कर ले जाये जा रहे एक ट्रक विदेशी शराब जप्त किया। भगवानपुर थाना की पुलिस ने भी पट्टी बन्धुराय गांव में छापामारी कर अंग्रेजी शराब काफी मात्रा में जप्त किया।
खास यह कि शराब बंदी कानून के अंदर छापामारी और शराब बरामदगी में वैशाली जिले की पुलिस जहां खूब एक्टिव है वही जिले में बढ़ रहे अपराध की रोकथाम में वैशाली जिले की पुलिस अबतक फिसड्डी है।
ज्ञात हो कि, पिछले महीने जिले में कई लूट की घटनाये और हत्या के बारदात हुई। जिसका पता लगाने में पुलिस अभी तक असफल रही है। बीते दिनों जन्दाहा स्थित केनरा बैंक के एटीएम से दिन में ही चोर 22 लाख रुपया लेकर फरार हो गया, जिसका कोई सुराग अभी तक पुलिस को नही मिला।
11 जुलाई को पुनः महुआ थाना के हद में चांद सराय के पास एक फाइनेंस कर्मी को अपराधियो ने लूट के दौरान गोली मार दी, जिसका इलाज जन्दाहा के एक नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना की सूचना पर महुआ थाना की पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटना की जांच में लगे हुए हैं।
236 total views, 1 views today