प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) के हद में चांदो पंचायत भवन परिसर में 30 मार्च को वित्त संपोषित संस्था प्रदान के सानिध्य में टीकाकरण, आदि।
उन्मुमुखीकरण कार्यक्रम (Program) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घघाटन स्थानीय जिला (District) बीस सूत्री सदस्य अशोक मुर्मू, तत्कालीन पंचायत समिति सदस्य कुलदीप सिंह तथा पंचायत के सम्मानित लोगों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहिया दीदी, सेविका, सहायिका, विएलवी दीदी, एसएचजी के दीदी, प्रदान से सीएचडब्लू रंजित दास, संदीप कुमार, रवीन्द्र सोरेन आदि मौजूद थे।
मौके पर कहा गया कि जिस प्रकार सभी के प्रयास से 99 प्रतिशत कोविड पहला डोज का टीका लगाया गया है, उसी प्रकार दूसरा डोज भी अगामी माह तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा।
232 total views, 1 views today