कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है टीकाकरण-अपर नगर आयुक्त

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए अपर नगर आयुक्त ने दुकानदारों से किया अपील
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विशेष तौर पर सभी प्रकार के दुकान एवं प्रतिष्ठानों में घूम-घूम कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मुहिम को 13 एवं 14 जून से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
उक्त जानकारी बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में चास के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह (Anil kumar singh) ने दिया। उन्होंने बताया कि जिस दुकान के मालिक एवं प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मी कोरोना वैक्सीनेशन नहीं लगाया है, उसे टीका लगवाने का काम चास नगर निगम के द्वारा किया जाएगा। वैसे दुकान अथवा प्रतिष्ठानों के बाहर टीकाकरण लेने का पहचान हेतु नगर निगम के द्वारा ” सुरक्षित दुकान, हमने लिया हैं कोरोना का टीका ” का स्टीकर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस दुकान के मालिक एवं कर्मियों ने अभी तक टीका नहीं लगाया है, वैसे दुकान के मालिक एवं कर्मियों को नि:शुल्क टीका लगाने में सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पहल से दुकान में जाने वाले ग्राहकों को भी पता चल जाएगा कि दुकानदार सुरक्षित है या नहीं, ताकि संक्रमण का मामला बढ़ ना सके।

 241 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *