मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर बहु को देखकर लौट रही मुखिया के कार पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में मुखिया बाल बाल बच गयी।
समस्तीपुर जिला के हद में वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर निवासी पूर्व जिला पार्षद की पत्नी एवं वर्तमान मुखिया नसीमा खातून ने वारिसनगर थाना में 11 मई को एक आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि वे बीती रात करीब 12 बजे मुजफ़्फ़रपुर से अपने बहू को देखकर अपने घर सतमलपुर अपने कार क्रमांक-BR06PC/0027 से लौट रही थी।
जैसे ही कार हांसा पंचायत स्थित पुलिस पिकेट (चेक पोस्ट) के पास पहुंची कि पहले से घात लगाये दो अज्ञात अपराधी जिसमें एक के पास पिस्टल और दूसरा अपने हांथ में इंट पत्थर लिए खड़ा था।
दोनों ने उनकी गाड़ी को रुकने का इशारा किया, परन्तु उनके गाड़ी चालक ने गाड़ी नहीं रोका और आगे चलते बना। इसी क्रम में एक अपराधी ने उनकी गाड़ी पर फायर कर दिया। दूसरे ने उनके कार पर इंट पत्थर चला दिया। इस घटना में वह बाल बाल बच गई, परन्तु उनकी कार क्षति ग्रस्त हो गया।
इस संबंध में मुखिया ने बताया कि रात्रि में ही घटना स्थल से थोड़ी ही दूर बुनियादी विद्यालय हांसा के पास उन्होंने अपनी गाड़ी को रोका और आसपास को लोगों जगाया। साथ हीं घटना के बारे में जानकारी दी। उसी समय ग्रामीण पुलिस पिकेट (चेक पोस्ट) के पास पहुंचे तबतक दोनों अपराधी फरार हो गये।
उन्होंने आवेदन में यह भी बताया है कि इससे पहले भी उनके परिवार के साथ घटना घटित हो चुका है। इसकी जानकारी पूर्व में वरीय अधिकारियों को दिया जा चुका है। उन्होंने इस तरह के अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने उक्त मार्ग पर रात्रि में गस्ती तेज करने की भी मांग की है।
203 total views, 1 views today