एस.पी.सक्सेना/बोकारो। एक्टू से संबद्ध कोल माइंस वर्कर्स यूनियन (Coal Mines Workers Union) (सीएमडब्ल्यूयू) के कथारा क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य बाल गोविंद मंडल ने सीसीएल (CCL) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक को पत्र प्रेषित कर कथारा क्षेत्र में असैनिक विभाग द्वारा विभिन्न कार्यो में बरते जा रहे घोर अनियमितता का आरोप लगाया है।
इसे लेकर बीते 10 जनवरी को सीसीएल के सीएमडी (CMD) को प्रेषित पत्र में युनियन नेता मंडल ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कथारा क्षेत्र के सभी कॉलोनी के आवासों में जितने भी असैनिक विभाग के द्वारा काम कराया गया है उसमें घोर अनियमितता बरती गई है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के रशियन कॉलोनी, स्टाफ कॉलोनी तथा जारंगडीह स्थित ऑफीसर्स कॉलोनी में एनआईटी में दिए गए वस्तु वर्णन के अनुसार कार्य नहीं कराया गया है। कहा गया है कि एनआईटी क्रमांक 160 दिनांक 19 नवंबर 2021 के अनुसार कुल 34 आवास का काम करना है, परंतु ठेकेदार द्वारा इसमें एकरूपता नहीं अपनाई जा रही है।
साथ ही गुणवत्ता एवं सामानों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वार्षिक मेंटेनेंस कार्य यथा कॉलोनी सफाई, गारबेज सफाई, आवासों में जलापूर्ति से संबंधित कार्य, कचरा निस्तारण आदि कार्यो में ठेकेदारो द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही है। बिना कार्य के ही ठेकेदार को अधिकारियों की मिलीभगत से बिल का भुगतान कर दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जारंगडीह कोलियरी मुख्य मार्ग से कथारा तक डस्ट सफाई एवं जल छिड़काव प्रतिदिन करना था, परंतु ऐसा नहीं किया जा रहा है। कभी कभार उच्च अधिकारियों के आगमन के समय अथवा पर्व त्योहारों पर या कॉलोनी वासियों द्वारा हंगामा करने पर डस्ट सफाई एवं पानी का छिड़काव किया जाता है।
मंडल ने प्रेषित पत्र में कहा है कि जारंगडीह रेलवे साइडिंग में पुराने ड्रेन को नया ड्रेन दिखाकर फर्जी बिल की निकासी कर ली गई है, एवं ड्रेन की साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए की फर्जी निकासी की जा रही है। जिस पर उचित कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि कंपनी द्वारा क्षेत्र को असैनिक कार्य हेतु दिए जा रहे फंड का दुरुपयोग ना हो।
पत्र की प्रति उन्होंने सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची के निदेशक तकनीकी एवं संचालक, निदेशक कार्मिक, मुख्य सतर्कता अधिकारी, निदेशक वित्त, महाप्रबंधक असैनिक सहित कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, विभागाध्यक्ष आसैनिक तथा सीएमडब्ल्यूयू के महासचिव को प्रेषित किया है।
480 total views, 1 views today