राजापाकर (वैशाली) बिहार। अष्टयाम यज्ञ के अनुष्ठान में भाग लेने के लिए सोमवार को गंगा स्नान को गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड की जाफरपट्टी पंचायत के हरपुर हरदास गांव निवासी अवधीर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अश्वनी कुमार एवं राजकुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार की गंगा नदी में डूबने से उस समय मौत हो गई जब वे दोनों दो अन्य साथियों के साथ हरपुर हरदास गांव स्थित काली मंदिर के परिसर में अष्टयाम यज्ञ के अनुष्ठान में भाग लेने के लिए बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर महादेव मठ घाट पर स्नान करने गए थे। जहां नहाने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए उनमें से दो युवकों को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया। किंतु अश्वनी एवं निशांत को बचाया नहीं जा सका। घटना का समाचार फैलते ही हरपुर हरदास एवं आसपास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई उधर अष्टयाम यज्ञ सहित गांव में होने वाले अन्य आयोजनों को भी स्थगित कर दिया गया। घटना के बाद पूरे पंचायत में मातमी सन्नाटा पसर गया। दोनों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस शव के पोस्ट मार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर ले गई। घटना की सूचना पर जिला परिषद के अध्यक्ष प्रभु साह मुखिया मुकेश कुमार पूर्व मुखिया दिलीप कुमार साह भी पहुंचे। राजापाकर के सीओ स्वयंप्रभा एवं सी आई मनोज कुमार को भी घटना की सूचना दी गई जिन्होंने मुआवजे का आश्वासन दिया। वही ग्रामीण अजय सिंह अशोक कुमार सिंह युवा समाजसेवी अभिषेक कुमार शर्मा उर्फ गोलू ने मृतक के परिजनों को आपदा कोष से पर्याप्त मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
318 total views, 1 views today