विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में होसिर नदी के समीप तीखा मोड में गिर कर मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गया। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार 5 नवंबर की रात्रि लगभग 9 बजे गोमियां कुम्हार टोली रहिवासी बबलू रवानी एवं पडरिया बस्ती निवासी राजेश यादव पिता शंकर यादव देवीपुर भोलाडीह से लौटने के क्रम में होसिर नदी के ऊपर तीखा मोड़ बालू में दोपहिया का वाहन चला गया।
इस कारण वह असंतुलित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय रहीवासियों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर घटना की जानकारी दी और गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों घायलों को लाया गया। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार एवं डॉ हेलन बारला ने प्राथमिक उपचार किया।
इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार (Doctor Jitendra Kumar) ने कहा कि घायल एक युवक की स्थिति समान्य है एवं दूसरे की स्थिति गंभीर होने के कारण बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं सहायक चिकित्सक डॉक्टर हेलन बारला ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि बेहतर उपचार के लिए युवक को रेफर कर दिया जाये।
304 total views, 1 views today