प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यूनिटी (Unity) परियोजना अंतर्गत बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कसमार प्रखंड के दो मनरेगा मजदूर जिन्होंने 100 दिन का काम वित्तीय वर्ष 2020- 2021 में किया था। जिसके उपरांत र्सेती के तहत ऊंची प्रशिक्षण रोजगार हेतु दिया गया। उक्त दोनों मनरेगा मजदूर प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आगामी 24 मार्च को भीम ऑडिटोरियम डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर न्यू दिल्ली में आयोजित समारोह में कसमार प्रखंड के हद में मंजुरा निवासी दुर्गा चरण महतो एवं सिंहपुर निवासी मोहन माथुर को 22 की सुबह प्रखंड से सुरक्षित वाहन से रवाना किया गया।
दोनों मनरेगा मजदूर को रांची से स्टेट को-ऑर्डिनेटर के द्वारा दिल्ली पहुंचाया जाएगा। विदाई के समय बीपीओ राकेश कुमार (BPO Rakesh Kumar), जीआरएस दशरथ वैद्य, जीआरएस दुलाल सिंह आदिवासी उपस्थित थे।
174 total views, 1 views today