प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी रेलवे साइडिंग के समीप से रेल सामग्री चोरी करते दो युवकों को वाशरी के सुरक्षा बलों ने पकड़ा। सुरक्षा बलों ने दोनों आरोपियों के ओपी पुलिस के समक्ष चेतावनी देकर छोड़ दिया। दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 मार्च की दोपहर कथारा वाशरी से रेलवे कॉलोनी रेल मार्ग पर दो नाबालिग युवकों द्वारा रेलवे का पेंडल क्लिप को रेलवे ट्रैक से निकालते हुए कथारा वाशरी के सुरक्षा बलों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों आरोपी पेटरवार थाना (तेनुघाट ओपी) क्षेत्र के चांपी निवासी बताए जा रहे हैं।
दोनों आरोपियों की उम्र क्रमशः 12 एवं 13 वर्ष बतायी जा रही है। सुरक्षा बलों के अनुसार दोनों आरोपियों को पकड़ कर उनके परिजनों को बुलाकर कथारा ओपी पुलिस के समक्ष सुपुर्द किया गया, जिसे ओपी पुलिस ने नाबालिग होने के कारण मानवीयता के आधार पर उनके परिजनों को चेतावनी देते हुए दोनों आरोपियों को छोड़ दिया।
मौके पर कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त रेल मार्ग के रख रखाव एवं मरम्मत उनके जिम्मे है। उन्होंने बताया कि उक्त रेल मार्ग पर चोरों द्वारा अब तक 200 से अधिक पेंडल क्लिप सहित कई कीमती रेल सामग्री की चोरी हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों नाबालिगों के कब्जे से 25 पीस पेंडल क्लिप बरामद किया गया, जिसे कामगारों द्वारा पुनः रेलवे ट्रैक में लगा दिया गया है।
142 total views, 1 views today