अजीत जायसवाल/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में चांदो पंचायत अंतर्गत फुलझरना, खांजो नदी तट पर माँ खेलायचंडी मंदिर परिसर मैंदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 जनवरी से दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण इस वर्ष भव्य मेले का आयोजन नही हो सका। बशर्ते माँ खेलायचंडी के दर्शन व पूजा के लिए श्रद्धालु यहां अवश्य आते हैं।
यहां के पुजारी आचार्य तिवारी (Acharya tiwari) ने बताया कि यहां पर श्रद्धालु माँ से मन्नते मांगते हैं। उनकी कृपा से लोगों की मन्नते पूरी भी होती हैं। आयोजन के दूसरे दिन 17 जनवरी को चांदो ग्राम सहित गररी, भूलनखेत्तको, मधुपुर, खूंटा, बसेरिया, कुसमाटांड, कुसलबन्धा, मायापुर, रघुबहियार, सिलीसाडम आदि निकट के ग्रामीण यहां पहुँचे हुए थे। पूजारी आचार्य सुरेंद्र तिवारी व् वीरेंद्र तिवारी ने सहयोग किया। मौके पर मुखिया राजेन्द्र नायक, पंसस कुलदीप सिंह, समाजसेवी जनक प्रसाद भगत, पदुम महतो, अमरनाथ सिंह, बहादुर महतो, श्रीप्रकाश जायसवाल, विजय सिंह आदि अनेको महिला, पुरुष श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
331 total views, 1 views today