प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी (CCL Area) के सुरक्षा विभाग तथा सीआईएसएफ के द्वारा बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के अमलो परियोजना रेलवे साईडिंग कारखाना साइड में 11 मई को संयुक्त छापामारी की गई। इस छापेमारी में ढाई टन (2.560 टन) अवैध पोड़ा कोयला को जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार सारे जब्त कोयले को चपरी रेस्ट हाउस मे गिराए गये। इस छापेमारी का नेतृत्व सीसीएल ढोरी के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युइके कर रहे थे। जबकि छापेमारी दल में सीसीएल ढोरी के सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो, मानिक दिगार, लखन तुरी, भोला मिश्रा, जितेंद्र रजक, सीआईएसएफ के क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, केके सिंह आदि शामिल थे।
225 total views, 1 views today