प्रोडक्शन मस्ट बट सेफ्टी फर्स्ट-मीणा
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। खदानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 22 नवंबर को सीसीएल (CCL) ढोरी जीएम कार्यालय स्थित ऑफिसर्स क्लब (Officers club) परिसर में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई।
बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित और कॉर्पोरेट गीत के साथ किया गया। अध्यक्षता धनबाद से आए सेंट्रल जोन के डिप्टी डीजी बी एल मीणा ने किया। संचालन क्षेत्रीय सेफ्टी ऑफिसर विजय कुमार ने किया। इसमें डीजीएमएस (DGMS) के अलावा सीसीएल के अधिकारी और सेफ्टी बोर्ड के सदस्यगण शामिल हुए।
इस अवसर पर सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने कोयला उत्पादन में कर्मियों को समूचित सुरक्षा व्यवस्था, उपकरण नहीं देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाया। बैठक में कोयला खदान क्षेत्र में कार्यरत कामगारों को संसाधनों को चुस्त-दुरूस्त करने की मांग की गयी। बैठक में डीजीएमएस के अधिकारियों ने सुरक्षा के साथ उत्पादन पर बल दिया।
बैठक में खुली खदान एवं भूमिगत खान के अलावा आवासीय कॉलोनी व बंद कोयला खानों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर डिप्टी डीजी बीएल मीणा ने कहा कि प्रोडक्शन मस्ट पर सेफ्टी फर्स्ट का पालन करते हुए कोयला और ओवर बर्डन का उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में भी देश के लिए खनन कार्य करना गैरव की बात है।
उन्होंने असंगठित मजदूरों को प्रशिक्षण और सभी तरह का सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की बात कही। सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों द्वारा उठाए गए मांगों को पूरा करने का प्रयास करे।
जीएम एम के अग्रवाल ने कहा कि डीजीएमएस द्वारा बताए गए सुरक्षा निर्देशों का ढोरी एरिया पालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित व पर्यावरण में काम करते हुए स्वस्थ भाव से उत्पादन व उत्पादकता के लक्ष्य को प्राप्त करते आए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयास से भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो, ऐसा टीम का प्रयास होगा।
मौके पर डीडीएमएस प्रवीण एस, नीरज बारापात्रे, ए अग्रवाल, डीएमएस माइनिंग ए के मिश्रा, आइएसओ सीसीएल हेडक्वार्टर सीबी प्रसाद, जीएम सेफ्टी आरके सिन्हा, पीओ कुमार सौरभ, एके शर्मा, बी के साहू व संजय कुमार, एसओपी प्रतूल कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एस मुखर्जी,आदि।
एसओसी सतीश सिन्हा, एएफएम राजीव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिह के अलावा सेफ्टी बोर्ड के सदस्य राजेश कुमार सिंह, पवन सिंह, विकास सिंह, अविनाश सिंह, राजू भूखिया, जवाहर लाल यादव, रणधीर सिंह, सुभाष चंद्र महतो सहित आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि आदि शामिल थे।
239 total views, 1 views today