प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के झोपरोटांड आदिवासी मुहल्ले में 16 जून को प्रातः एक प्रौढ़ व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक का नाम लगभग 50 वर्षीय देवीलाल मांझी बताया जाता है।
परिजनों के अनुसार वह नित्य की तरह घटना की सुबह भी अपने गोहाल से मवेशी तथा बकरियों को निकाल खुले मैदान की ओर छोड़ने गया था। इसके ठीक एक घंटा बाद किसी ने उसे सुनसान टांड (मैदान) में अचेत हालत में गिरा हुआ देखा। उक्त व्यक्ति द्वारा हल्ला करने के बाद कई ग्रामीण रहिवासी एवं उसके परिवार के लोग वहां पहुंचे। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। पंचायत के पूर्व पंसस जीतलाल सोरेन व पूर्व मुखिया अशोक प्रगनैत, उपमुखिया गणेश सोरेन आदि ने घटना की सूचना तात्काल पेटरवार थाना, अंचल कार्यालय एवं विधायक प्रतिनिधि को दिया। सूचना के बाद लगभग सभी जगहों से मृतक परिवार को सांत्वना देते हुए सरकारी मदद दिये जाने को आश्वस्त दिया गया।
416 total views, 1 views today