प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था को लेकर 30 जुलाई को अधीक्षण अभियंता से मिलकर यहां के बिजली समस्याओं से रूबरू कराये आजसू नेता निर्मल उर्फ तिवारी महतो।
तिवारी महतो ने विष्णुगढ़ अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था एवं बिजली की लगातार कटौती की समस्या के खिलाफ अधीक्षण अभियंता से बात कर सभी समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने को कहा।
ज्ञात हो कि, इस वर्ष समय से वर्षा ना होने पर बिजली की कटौती के चलते विष्णुगढ़ क्षेत्र के रहिवासी गर्मी से परेशान तो हो ही रहे हैं, वही गांव के किसान खेतों को सिंचाई के लिए चिंताग्रस्त है। फसल के लिए बिजली आपूर्ति बराबर हो तो ठीक सिंचाई हो पाएगी। थोड़ी सी हवा के झोंके आने से जर्जर तार और केबल गिर जाते हैं। उपभोक्ताओं को बिजली बिल पूरी भरनी पड़ती है।
आजसू नेता ने इन सभी समस्याओं का निदान के लिए जल्द से जल्द अधीक्षण अभियंता से आग्रह किया। मौके पर विष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष अजय मण्डल, आजसु कार्यकारी अध्यक्ष रूपेंद्र महतो आदि मौजूद थे।
290 total views, 2 views today