प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा मोड़ शिव मंदिर के समीप कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग पर नशे में धुत बाइक चालक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल (Hospital) में किया जा रहा है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि 20 नवंबर की दोपहर जारंगडीह की ओर से कथारा की ओर आ रहे स्कूटी क्रमांक JH10BL/9504 को कथारा दुर्गा मंदिर के समीप उसी दिशा से आ रहे ग्लैमर सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें ग्लैमर चालक कथारा मोड़ बाजार टांड़ निवासी 22 वर्षीय दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्कूटी सवार कथारा दो नंबर निवासी महिला बैरुण निशा (लगभग 55 वर्ष) पति स्वर्गीय अब्दुल और उनकी पोती 6 वर्षीया बच्ची अमीना खातून घायल हो गये। सभी घायलों का उपचार सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टर एसके सिंह के द्वारा किया गया।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि घायल दीपक कुमार शराब के नशे में धुत होकर बाइक चला रहा था। दूसरी ओर अस्पताल में इलाजरत दीपक ने बाइक चलाने की बात से इंकार करते हुए कहा कि उसे पीछे से दूसरी गाड़ी ने ठोकर मार दिया है, आदि।
जबकि स्कूटी सवार बैरुन निशा एवं उसके पुत्र मो. जमीन के अनुसार वे बैंक से जरुरी काम कर लौट रहे थे इसी दौरान उक्त बाइक चालक ने पीछे से आकर जोरदार ठोकर मार दिया है।
267 total views, 1 views today