एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद् (नप) क्षेत्र के करगली सीनियर क्वार्टर स्थित मेरा बचपन प्ले स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप की शुरुआत 17 मई से किया गया। यहां बड़ी संख्या में नन्हें बच्चे सहित स्कूली शिक्षक व् शिक्षिका उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर स्कूल के निदेशक जयेश राठौर ने दीप प्रज्वलित कर कैंप की शुरुआत की। मौके पर उन्होंने कहा कि कैंप में बच्चे मस्ती करने के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधयों को सीखेंगे। प्राचार्या रितु राठौर ने कहा कि कैंप में बच्चे मस्ती तो करेंगे ही साथ हीं बहुत कुछ सीखेंगे। कहा कि इस तरह के कैंप से बच्चो मे उत्साह बढ़ता है और बच्चो को नई चीजे सीखने को मिलती है।
बताया गया कि समर कैंप में इस स्कूल के अलावा बाहरी बच्चे भी हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए अभिभावक अपने बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर सकते हैं। समर कैंप बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए काफी फायदेमंद है। मड थेरेपी, बच्चों को पेपर क्राफ्ट, योग, मिट्टी की कलाकृति बनाना सिखाया जाएगा।
गेम्स, रेन डांस, फन गेम्स का आयोजन आकर्षण का केंद्र होगा। बताया गया कि 19 मई को कैंप समापन के दिन विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। कैप मे लगभग 60 बच्चे सम्मिलित हुए। मौके पर स्कूल की शिक्षिका कैसर फातिमा, अंजना सिंह, डिंपी कुमारी, रेखा सिंह, पल्लवी देवी आदि उपस्थित थे।
161 total views, 1 views today