प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। भीषण गर्मी में पानी की किल्लतों से जूझते रहिवासियों के साथ स्थानीय मुखिया ने जल संकट के संबंध में पीएचडी विभाग से मौखिक एवं लिखित शिकायत की। वहीं गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत
के मियाबांध गांव में पानी की किल्लत अब विकराल रूप ले चुकी है, पानी के लिए पूरे गांव में हाहाकार मचा है। इस भीषण गर्मी में मिया बांध रहिवासियों को देवीपुर स्थित संचालित ग्रामीण पेय जलापूर्ति टांकी से पीने का पानी नहीं मिलने से परेशान है।
देवीपुर पानी टँकी से पाइप लाइन के जरिए आठ गांवो को पानी मिलता है जिसमे मिया बांध गांव शामिल हैं। किंतु मियाबांध गांव में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व में पानी का पाइप ठीकेदार द्वारा बिछा दिया गया है। ठीकेदार व विभाग लापरवाही के कारण मिया बांध गांव के आधा बस्ती में पानी अब तक नही पहुंचा सका है।
वही गांव की महिलाओं ने कहा कि सरकार घर-घर पानी पहुंचाने का प्रचार -प्रसार कर रही है। हकीकत कुछ और है लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, मुखिया पार्वती देवी ने कहा कि सूचना बावजूद विभाग व ठीकेदार लापरवाह बना हुआ है।
ठीकेदार व विभाग के खिलाफ कई बार महिलाएं आंदोलन भी कर चुकी है मगर न तो विभाग की नींद अब तक खुल रही है और न ठेकेदार की।अगर जल्द पानी नहीं मिला तो गांव के सभी परिवार के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
विभाग की लापरवाही के कारण पानी नही पहुंच पाई यह बडा दुर्भाग्य है। गांव में सही से पानी मिले इसे लेकर पूर्व में बेरमो अनुमंडल प्रशासन, प्रखंड प्रशासन एवं पीएचडी विभाग को लिखित व मौखिक शिकायत की जा चुकी है। पीएचडी विभाग की ओर आश्वासन मात्र मिलता है।
169 total views, 1 views today