प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया विधानसभा क्षेत्र का बलिया गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। यहां आज भी जोड़िया तथा कुआं से रहिवासी अपनी प्यास बुझाते हैं।
स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि बरसात के दिनों में वे मुख्य सड़क से कट जाते हैं, जिससे आवागमन में भारी कठिनाई होती है। गांव की महिला पूनम देवी और अंजली कुमारी ने बताया कि आज भी कुएं के पानी पर उन्हें निर्भर रहना पड़ता है, क्योंकि सरकार की हर घर नल जल योजना का लाभ अब तक इस गांव में नहीं पहुंच पाया है।
ज्ञात हो कि बलिया गांव गोमिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित 341 मतदान केंद्रों में से पहला मतदान केंद्र है। हालांकि, विकास कार्यों के मामले में यह गांव अब भी बेहद पिछड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार और जनप्रतिनिधियों ने हमेशा उनके साथ धोखा किया है और विकास के नाम पर अब तक कोई ठोस काम नहीं किया गया है। सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित यह गांव हर चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करता रहा है, फिर भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कभी भी बलिया गांव की समस्याओं पर विशेष ध्यान नहीं दिया। पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं न होने के बावजूद, यहां के रहिवासी चुनाव में मतदान के प्रति उत्साहित रहते हैं।लेकिन सुविधाओं की कमी से उनकी नाराजगी अब बढ़ रही है।
150 total views, 1 views today