शिक्षा प्रदान करने से बड़ा कोई समाज सेवा नहीं है-संजय कुमार

मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में मनाया गया विद्यालय का वार्षिक समारोह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के समीप स्थित मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में 23 दिसंबर को विद्यालय का वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति थे।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा केक काटा गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा क्रिसमस गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं विद्यालय निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि व् विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि शिक्षा का प्रचार प्रसार करना और समाज को शिक्षित करने से बेहतर कोई समाज सेवा नहीं है। उन्हें खुशी है कि मदर टेरेसा स्कूल प्रबंधन द्वारा पिछले 21 वर्षों से यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके स्तर से जहां तक संभव हो सकेगा, विद्यालय के विकास के लिए वे तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे जब पढ़ाई करते थे तब वे प्रतिदिन घर से छह किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाते थे। कहा कि वे हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम आते थे तथा अपने सहपाठीयों को भी पढ़ाया करते थे।

विद्यालय के निदेशक डॉक्टर सतीश दयाल ने कहा कि वर्ष 2001 से यहां मदर टेरेसा स्कूल संचालित है, जबकि इससे पूर्व यहां वर्ष 1968 से मिशन स्कूल के रूप में इसकी पहचान थी। उन्होंने कहा कि आरंभ काल से ही यह विद्यालय कई समस्याओं से जूझता रहा है, बावजूद इसके उन्होंने बच्चों को हमेशा बेहतर शिक्षा देने का कार्य किया है।

यूनियन नेता राजू रविदास ने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर अबतक कई पूर्ववर्ती छात्र आज डॉक्टर, इंजिनियर, सिविल सेवा के अधिकारी तथा रक्षा सेवा में उच्च पदों पर कार्य कर देश को बेहतर सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज इस विद्यालय को कम से कम दस कंप्यूटर तथा कार्यक्रम मंच के लिए शेड की आवश्यकता है। कहा कि यदि क्षेत्र के महाप्रबंधक की इच्छा होगी तो उसकी पूर्ति अवश्य होगी।

वार्षिक समारोह में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के अलावे अन्य अतिथियो में यूनियन नेता विजय कुमार सिंह, इकबाल अहमद, कमलेश गुप्ता, समाजसेविका सुनीता सिंह, क्रांति सिंह, हेमंत हांसदा, विद्यालय के प्राचार्या शैली कुमारी, शिक्षिका सना जफर, रोशनी कुमारी, पूनम कुमारी, काजल कुमारी, शिक्षक दिलीप कुमार, राजीव कुमार, कार्यालय कर्मी कुलेश्वर कुमार, राहुल कुमार, पप्पू कुमार, मोहन कुमार, दीपक कुमार, अभिभावकों में संजय बेलदार, सुरेंद्र महतो, शाहबाज अंसारी, संजय महतो, विजय कुमार, रूक्मउद्दीन, रजनी देवी, शाहिदा परवीन आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन विद्यालय की सहायक शिक्षिका सना जफर तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक डॉक्टर सतीश दयाल ने की।

 86 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *