सांसद के एंबुलेंस से 280 लीटर देसी शराब बरामद
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। सारण संसदीय क्षेत्र से सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि फिर एक बार चर्चा और विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं।
हालांकि आधिकारिक रूप से उनसे सम्पर्क नहीं हो सका है, जिससे जुड़ी जानकारी और भी मुकम्मल हो पाती। मामला 280 लीटर देसी शराब बरामदगी का इस बार प्रकाश मे आया है।
जानकारी के अनुसार सारण जिले के छपरा स्थित भगवान बाजार थाने की पुलिस ने यह कारवाई की है। जबकि खास बात यह रही कि सम्बन्धित एंबुलेंस (Ambulance) के चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया में इसकी काफी चर्चा इसलिए भी है, क्यूंकि कुछ महीने पहले ही सारण सांसद के घर से काफी संख्या में एंबुलेंस जो उन्होंने जनसेवा के लिए मुहैया कराया था, वहां ऐसे ही पड़ा हुआ था। साथ हीं उक्त एंबुलेंस से बालू ढुलाई की बात सामने आया था।
अब इस बार देशी शराब बरामदगी मामले ने राज्य के नीतीश सरकार के मजबूत संकल्प से जुड़े कानून की चर्चा मामले से जोड़कर होने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है। बात कुछ भी हो, यह जांच का विषय है। मामले का पूरा खुलासा होने की संभावना है कि एक जिम्मेदार तथा लोकप्रिय नेता के यहां से दो बार किसी बात को लेकर नकारात्मक चर्चा हो।
274 total views, 1 views today